IND vs SL: वानखेड़े में दिखेगा King Kohli का ‘विराट’ अवतार, श्रीलंका के बॉलिंग अटैक से होगा खिलवाड़, आंकड़े दे रहे गवाही

Virat Kohli vs Sri Lanka: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से गदर काट रखा है। किंग कोहली टूर्नामेंट में एक शतक और तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। विराट के बल्ले पर लगाम लगाना गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ है। जीत का सिक्सर लगा चुकी टीम इंडिया को अपने अगले मैच में श्रीलंका से भिड़ना है। कोहली इस मुकाबले में भी बल्ले से जमकर तबाही मचा सकते हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि श्रीलंका के खिलाफ विराट के कमाल के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ बेमिसाल कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में श्रीलंका का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। कोहली श्रीलंका के खिलाफ हाथ में बल्ला थामकर अब तक कुल 52 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान खेली 50 पारियों में विराट ने 62.65 की बेमिसाल औसत से 2506 रन बनाए हैं। विराट श्रीलंकाई बॉलिंग अटैक के खिलाफ 10 शतक और 11 अर्धशतक जमा चुके हैं।

रास आता है कोहली को वानखेड़े का मैदान

श्रीलंका के गेंदबाजी अटैक के साथ-साथ विराट कोहली को वानखेड़े का मैदान भी खूब रास आता है। किंग कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में इस मैदान पर अब तक कुल 6 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 53.80 की औसत से 269 रन निकले हैं। विराट वानखेड़े में एक शतक भी जमा चुके हैं। फेवरेट मैदान और पसंदीदा विपक्षी टीम को देखते हुए कोहली के बल्ले से गुरुवार की शाम एक और बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।

वर्ल्ड कप में बोला है विराट का बल्ला

विराट कोहली का बल्ला आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जमकर बोल रहा है। किंग कोहली इस मेगा इवेंट में अब तक खेले छह मैचों में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए हैं। विराट ने टूर्नामेंट का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की शानदार पारी खेलकर किया था। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी विराट ने अर्धशतक जमाया था। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी, जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की भी खूब धुनाई करते हुए विराट ने 95 रन की दमदार पारी खेली थी। कोहली छह मैचों में 354 रन बना चुके हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]