जांजगीर-चांपा 31 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ के थीम के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। जिसके तहत रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, नव विवाहित सम्मान, पेंटिंग, मानव, बैनर-पोस्टर रैली जैसे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में महानदी तट पर शिवरीनारायण में दीपदान कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ लिया गया।
[metaslider id="347522"]