Uncle Percy Death: World Cup 2023 के बीच श्रीलंका के सबसे बड़े फैन ‘अंकल पर्सी’ का हुआ निधन, Rohit Sharma से था खास कनेक्शन

Uncle Percy Death। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच श्रीलंकाई क्रिकेट को एक बड़ी दुखद खबर मिली है। श्रीलंकाई टीम ने 30 अक्टूबर को अपने सबे बड़े जबरा फैन अंकल पर्सी को हमेशा के लिए खो दिया। 87 साल की उम्र में अकंल पर्सी ने कोलंबों में आखिरी सांसें ली। काफी समय से बीमार चल रहे अकंल पर्सी के निधन की खबर सामने आते ही हर किसी की आंखें नम हो गई। श्रीलंका टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।

SL vs AFG: 87 साल की उम्र में Uncle Percy का हुआ निधन

दरअसल, श्रीलंका टीम के सबसे बड़े फैन अंकल पर्सी (Uncle Percy) का 87 साल में निधन हो गया हैं। वह श्रीलंकाई टीम का पिछले 40 साल से हर मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते थे, लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे अंकल पर्सी ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें किसी भी स्टेडियम में देश का झंडा ले जाकर टीम को सपोर्ट करने की इजाजत दी थी। इतना ही नहीं, उनको हर क्रिकेटर जानता होगा।

वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए और मिलने पहुंच जाते थे। अंकल पर्सी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भी जबरा फैन थे। इस साल सितंबर में एशिया कप खेलने श्रीलंका गई थी तो उस समय भी अंकल बीमार चल रहे थे और रोहित शर्मा खुद उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे। अंकल पर्सी के निधन के बाद श्रीलंकाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने दुःख जताया। उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा,

“बड़े दुःख के साथ कहना पड़ा रहा है कि हमारे प्रिय अंकल पर्सी अब दुनिया में नहीं रहे। आप पहले सुपरफैन थे और हम सभी के लिए आप हमेशा खास रहेंगे।”

https://x.com/Sanath07/status/1718969045926686877?s=20

श्रीलंकाई टीम का इस विश्व कप में प्रदर्शन नहीं रहा खास

श्रीलंकाई टीम का विश्व कप 2023 में अब तक का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। श्रीलंकाई टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह श्रीलंकाई टीम 4 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]