जशपुरनगर,30 अक्टूबर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले में नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ. फक्कीरप्पा कागिनेल्ली ने आज निर्वाचन शाखा, नामांकन कक्ष, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी)कक्ष का निरीक्षण कर कामकाज की जानकारी ली। एमसीएमसी कक्ष में ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित पैड न्यूज व विज्ञापनों पर निरंतर निगरानी करने निर्देश दिए।
पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ. फक्कीरप्पा कागिनेल्ली ने इस दौरान कंट्रोल रूम का अवलोकन करते हुए कंट्रोल रूम में तैयान कर्मचारियों को फोन समय पर रिसीव करने निर्देश दिया तथा संबंधित अधिकारी को समस्याओं के संबंध में अवगत कराने कहा। इसके पश्चात् उन्होंने मॉडल स्कूल चौड़काचौरा स्थिति स्ट्रांक रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]