जांजगीर जिले के मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन प्रस्तावों का भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन

जांजगीर-चांपा 28 अक्टूबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये जीर्ण-शीर्ण, सुविधाविहीन मतदान केन्द्रों के स्थान पर सुविधायुक्त भवन को मतदान केन्द्र बनाया जाना है।

उक्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 अकलतरा, 34 जांजगीर चांपा एवं 38 पामगढ (अ.जा.) के मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन के कुल 13, स्थल परिवर्तन के कुल-9, नाम परिवर्तन के कुल 9 पर चर्चा, अनुमोदन कर प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को प्रेषित किया गया था।

उक्त प्रस्तावों में आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 अकलतरा के भवन परिवर्तन के कुल-2 (7-फरहदा, 16-पचरी), नाम परिवर्तन के कुल-3 (158- अकलतरा न.पा.प.-6, 159-अकलतरा न.पा.प.-7, 178-कोटमीसोनार-5), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 जांजगीर चांपा के स्थल परिवर्तन के कुल-2 (189-सेमरा-1, 190-सेमरा-2), नाम परिवर्तन के कुल-2 (79-जांजगीर-नैला न.पा.प.-5, 86-जांजगीर-नैला न.पा.प.-12), तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38 पामगढ़ (अ.जा.) के भवन परिवर्तन के कुल-1 (19-बोरसी-2), स्थल परिवर्तन के कुल-2 (186-सिंघुल-1, 187-सिंघुल-2), नाम परिवर्तन के कुल-4 (74- ससहा-1, 75-ससहा-2, 76-ससहा-3, 99-खिसोरा-1) के प्रस्तावों पर अनुमोदन किया गया है।