कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया प्राथमिक शाला कंकालिन और हितेकसा का निरीक्षण,मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


बालोद, 28 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने गुरूवार 26 अक्टूबर को जिले के गुरूर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कंकालिन और हितेकसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत इन दोनो प्राथमिक शालाओं में बनाए गए मतदान केन्द्रों के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने प्राथमिक शाला कंकालिन में मौके पर उपस्थित शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से स्कूल में शौचालय, पेयजल व्यवस्था आदि मतदान केन्द्र से जुड़े सभी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोटवार से ग्रामीणों को मतदान तिथि 17 नवम्बर की जानकारी देने हेतु मुनादि के संबंध में जानकारी ली तथा ग्रामीणों को सूचना देने हेतु गाॅव में अनिवार्य रूप से मुनादि करने के निर्देश दिए।

श्री शर्मा ने एसडीएम जी.डी.वाहिले को मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक शाला हितेकसा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मतदान केन्द्र में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रचार-प्रसार आदि उपायों के संबंध में भी जानकारी ली।

उन्होंने इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने गांव में 80वर्ष से अधिक आयु के एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र तक पहुॅच पाने में अक्षम मतदाताओं को भराए गए सहमति पत्र आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुॅचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा। श्री शर्मा ने प्राथमिक शाला हितेकसा में मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर ईव्हीएम के लिए निर्धारित स्थान के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बीएलओ को मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के लिए प्रेरित करने हेतु चलाए जा रहे गृहभेंट अभियान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित प्राथमिक शाला हितेकसा के शिक्षक से शाला में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव और थाना प्रभारी गुरूर मौजूद थे।