दुर्ग , 26 अक्टूबर I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्रीमान राम गोपाल गर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण अनंत साहू के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में पाटन पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया गया था दिनांक 25.10.2023 को पाटन पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार क्रं. सीजी 07 एमए 0099 पर दो आरोपी उडिसा से अभनपुर के रास्ते भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से भिलाई शहर में खपाने के लिए ला रहे है कि सूचना मिलने पर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पाटन पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक ग्राम खोरपा (पाटन) मुख्य मार्ग सुआ चौक में नाकाबंदी किया गया , जो नाकाबंदी के दौरान अभनपुर की ओर से मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग के स्वीप्ट कार आते हुये देखे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया
जिसमें दो व्यक्ति सवार मिले जिनसे नाम पता पूछने पर आरोपीयों द्वारा अपना नाम शेख सिराजुल पिता शेख मोसिन उम्र 30 वर्ष सा. सेक्टर 07 भिलाई नगर एवं सुन्दर जीत जाल पिता महत जाल उम्र 26 वर्ष सा. कौशल नगर उडियापारा सुपेला का होना बताये जिनके कार के तलाशी पर एक बोरी में भरा हुआ भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीयों के द्वारा बताये कि वे उडिसा बाॅडर से वाहन क्रं. सीजी 07 एमए 0099 से अवैध मादक पदार्थ गांजा लाना बताये। उक्त आरोपीयों को गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर कार्यवाही कर आरोपीयों के खिलाफ थाना पाटन में अप.क्रं. 139/2023 धारा 20(ख),27(क) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया आरोपीगण के कब्जे से एक प्लास्टिक के सफेद रंग की बोरी में भरी मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 22 किलो 380 ग्राम होना पाये जिसकी बाजारू कीमती 02 लाख 20 हजार रूपये एवं वाहन कार क्रं सीजी 07 एमए 0099 कीमती 05 लाख रू. तथा नगदी रकम 2130/-रू., मोबाईल 01 नग कीमती 10हजार रू. कुल जुमला कीमती 07,32,130/-रू. को जप्त किया गया है।
आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शेख सिराजुल गांजे का आदतन अपराधी है पूर्व में भी जबलपुर मध्यप्रदेश के बरेला थाना में भी गांजा की परिवहन करते पकड़े जाने पर गिरफ्तार हुआ है एवं आरोपी सुन्दर जीत जाल थाना भिलाई नगर के मारपीट एवं चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार लहरे ,उप निरी.सी.आर.ठाकुर, सउनि राघवेन्द्र सिंह , प्र.आर. ब्रम्हानंद देशलहरे, खिलेश्वर साहू, ठाकुर राम यादव, आर. दिलेश्वर पठारे, होमन साहू , चंद्रदेव वर्मा, सुनील साहू, हेमलाल चेलक, दुष्यंत भारती, मुकेश वर्मा, म.आर. राजेश्वरी की सहराहनीय भूमिका रही।
[metaslider id="347522"]