CG News :EVM के दूसरे चरण का रेण्डमाईजेशन पूर्ण

कोण्डागांव, 26 अक्टूबर । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत केशकाल और कोंडागांव विधानसभा के लिए ईवीएम के दूसरे चक्र का रेण्डमाईजेशन निर्वाचन अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरा किया गया। गुरुवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक एसडी मांढरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की मौजूदगी में ईवीएम का रेण्डमाईजेशन किया गया।


कलेक्टर सोनी ने बताया कि दूसरे चरण में ईवीएम को मतदान केन्द्रवार आबंटित किया गया है। दोनों विधानसभा के लिए 20-20 प्रतिशत बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट आरक्षित रखे गए हैं, जबकि 30 प्रतिशत वीवीपैट को आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब ईवीएम को कंट्रोल रुम में बुथवार शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, वहीं शुक्रवार 27 अक्टूबर से इनकी कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने शिफ्टिंग और कमिशनिंग के दौरान सभी अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपस्थित रहने की अपील की। प्रेक्षक मांढरे ने कहा कि निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं को निश्चित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए आवश्यक है कि सभी अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता समय पर कार्यस्थल में पहुंचें।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर, केशकाल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल सिन्हा, कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित निर्वाचन अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्ता उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]