हार्दिक पांड्या के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका? प्रैक्टिस के दौरान यह स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप में अबतक अपने सभी मैच जीतने वाली टीम इंडिया का मुकाबला रविवार 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड से होने वाला है। इस मुकाबले से पहले ही भारत को एक बड़ा झटका लग गया था। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम से बाहर हो गए। हालांकि, इसी बीच टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग गया है।

टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए। दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव की कलाई पर गेंद लग गई थी, जिस वजह से उन्हें बहुत दर्द भी हुआ और उन्हें प्रक्टिस सत्र छोड़ कर जाना पड़ा। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर के तौर पर देखा जाता है। 

हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद फिनिशर के तौर पर टीम को सूर्या से उम्मीद है, लेकिन फिलहाल उनके चोट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है । इस साल सूर्यकुमार ने अबतक 14 वनडे मुकाबलों की 13 पारियों में 23.58 की औसत से 283 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने 113 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। 

ईशान किशन को मधुमक्खी ने काटा 
प्रक्टिस सत्र के दौरान जहां सूर्यकुमार यादव की कलाई पर चोट गई, तो वहीं युवा बल्लेबाज ईशान किशन को गर्दन के पीछे मधुमक्खी ने काट लिया था, जिस वजह से उन्हें सत्र छोड़कर बाहर जाना पड़ा। फिलहाल वह ठीक हैं। ईशान ने इस साल 17 वनडे मुकाबलों की 15 पारियों में 35.07 की औसत के साथ  456 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 से अधिक रहा। 

टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन।

 

न्यूजीलैंड 
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंन बोल्ट, डेवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी निशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।