सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा, 21 अक्टूबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गतवा में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दोंदरो, बालको कोरबा के पूर्व उपसरपंच श्रीमती उत्तरा चन्द्रा एवं उनके सुपुत्र रेवती रमण चन्द्रा जो कि श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में कानून के सहायक प्राध्यापक हैं की ओर से गतवा स्कूल हेतु एक नोटिस बोर्ड प्रदान किया गया, ताकि बच्चे उसमें अपने दिन-प्रतिदिन के गतिविधियों, चित्रकला, कथा-कहानी, कविता, सामान्य ज्ञान, समाचारों आदि चीजों का न केवल प्रदर्शन कर सकेंगे, बल्कि नोटिस बोर्ड का अध्ययन करके अपनी समझ और ज्ञान को भी विकसित कर सकेंगे। साथ ही साथ इस परिवार के द्वारा सभी विद्यार्थियों को एक-एक पेन भी वितरित किया गया। संस्था के प्रधानपाठक डॉ.कृष्ण कुमार चन्द्रा द्वारा समुदाय के दानदाताओं को अपने विद्यालय में आमंत्रित किया जाता रहा है। इससेे पहले वे शा.पू.मा.विद्यालय सोनपुरी, कोरबा में भी विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं।

विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित होते रहने से विद्यालयों की कुछ आवश्यकताओं की आपूर्ति सहज रूप से हो जाती है, विद्यार्थी व शिक्षक भी प्रेरित होते हैं। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला गतवा के प्रधान पाठक गंगा प्रसाद कश्यप एवं शासकीय हाई स्कूल गतवा के प्राचार्य श्रीमती क्रांति लहरे के द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को बताया गया एवं आगंतुक पालकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती माया गोपाल ने किया एवं श्रीमती विंध्य भारती शिक्षिका की ओर से आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक ठाकुर राम जायसवाल, शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा राठौर एवं शिक्षिका श्रीमती भूमिका चंद्राकर भी उपस्थित रहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]