KORBA: कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन ने रखी मांग, चुनाव कार्य मे लगे कर्मचारी अधिकारी को हो मानदेय नगद भुगतान

कोरबा, 21 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु सेवा देने वाले जिले के कर्मचारी अधिकारियों को कार्य स्थल मे ही मानदेय नगद भुगतान किए जाने सम्बंधित ज्ञापन आज जिला उप निर्वाचन अधिकारी कोरबा सीमा पात्रे को छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन जिला कोरबा के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्यक्ष मुलाक़ात कर दी गई।

प्रतिनिधि मण्डल मे फ़ेडरेशन के जिला संयोजक के. आर डहरिया, कार्य. संयोजक जगदीश खरे,महासचिव तरुण सिंह राठौर, प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल, खंड संयोजक कोरबा नकुल सिंह राजवाड़े, उपाध्यक्ष टी आर कुर्रे शामिल रहे, जिला उप निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे को प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया गया कि पिछले निर्वाचन कार्य का मानदेय बैक द्वारा भुगतान किए जाने की ब्यवस्था की गई थी किन्तु विभागीय लिपकीय त्रुटि के कारण अनेक कर्मचारी अधिकारियों के खाते मे मानदेय अंतरण नही हो पाया था, इस असुविधा को ध्यान मे रखते हुए विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारियों को उनके कार्य स्थल मे ही मानदेय नगद भुगतान करने संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है, जिला उप निर्वाचन अधिकारी द्वारा मांग के सम्बन्ध मे निर्वाचन उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे लाकर मानदेय नगद भुगतान पर प्रयास करने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया।उक्त जानकारी संघ के प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा दी गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]