KORBA BREAK:कटघोरा से निर्दलीय चुनाव की तैयारी,नाराज भूविस्थापितों ने की बैठक

0 पुरुषोत्तम कंवर के विरुद्ध नाराजगी दूर होने का नाम नहीं ले रही

कोरबा,20 अक्टूबर। कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा सामान्य सीट से फिर एक बार आदिवासी वर्ग के पुरुषोत्तम कंवर को टिकट दिए जाने के बाद से चला आ रहा नाराजगी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के भूविस्थापितों सहित युवा वर्ग, वरिष्ठों ने पुरुषोत्तम कंवर के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
इसके संबंध में आज गेवरा बस्ती में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित युवाओं तथा क्षेत्र के लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया है आगामी दिनों में निर्दलीय चुनाव लड़ने के संबंध में और भी व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। यदि यहां से निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के विरोध में उतारा जाता है तो निश्चित ही परिणाम प्रभावित होगा। निर्दलीय प्रत्याशी उतारे जाने की खबर से कांग्रेस सहित भाजपा खेमे में भी खलबली मच गई है। मौजूदा विधायक को लेकर क्षेत्रवासियों में नाराजगी है कि उनके द्वारा खदान प्रभावितों की समस्याओं के समाधान में कोई भी सहयोग अथवा योगदान नहीं दिया गया। भूविस्थापितों को उनके हाल पर छोड़ा गया है। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, नाली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की लगातार कमी बनी हुई है जिनका निराकरण के लिए भी विधायक ने कोई प्रयास आज तक नहीं किया। पिछले 40 वर्षों में कोई खास उन्नति कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में देखने को नहीं मिली है। और भी कई तरह के आरोप लगाते हुए युवाओं ने तय किया है कि जब मांग के बाद भी टिकट नहीं मिली है तो इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा।