CG News :नारायणपुर विधानसभा के 18 मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया

नारायणपुर,20 अक्टूबर  कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1961 की धारा 25 के उपबन्धो के अनुसरण कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 18 मतदान केन्द्रों को परिवर्तन किया गया है। मतदान केन्द्र पांगुड़ को स्थानांतरित कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेटिया में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम पांगुड़, रानीमरका, बोरनईरपी शामिल हैं।

इसी प्रकार मतदान केन्द्र कोंगे को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटेबेटिया में अवस्थित किया गया है, जिसमें ग्राम कोंगे, पाशवाला, कोडोनार, कोरमाकोड़ो, बिनागुण्डा, हाच्चेकोटी, झारावर, छिन्दपुर और कोरसकोड़ो, मतदान केन्द्र गारपा को माध्यमिक शाला सोनपुर में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में गारपा, कोंजे, चिहलेर, छोटेबरकोडा, करकाबेड़ा, छोटेबेड़ेकोट, मरकाबेड़ा, कुरसेल माड़ के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान केन्द्र गोमे को प्राथमिक शाला भवन बाजारपारा कोयलीबेड़ा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में गोमे, आदनार, आमोकल, बड़ेबड़ेकोट, बिल्लेर, मस्पी और मरसुलनापा के मतदाता, मतदान केन्द्र बालेबेड़ा उर्फ पालेमेटा को माध्यमिक शाला सोनपुर अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में बालेबेड़ा उर्फ पालेमेटा, भुजबेड़ा, काकहुर माड़, कोडहुर, परिआदि, मलपसी और टेकामेटा के मतदाता, मतदान केन्द्र मसपुर को प्राथमिक शाला सोनपुर में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में मसपुर, गुमचुर, तुड़को, तुमेरादि, होरांदी, गुड़रापदर, ताड़ोबेड़ा, ऐहनार, मेटानार और ब्रेहबेड़ा के मतदाता, ताहकातोड़ मतदान केन्द्र को बालक आश्रम सोनपुर में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ताहकातोड़, पाकरदुड़ा, कोंगाली, माड़कुल, काकरबेड़ा और कदेर के मतदाता, मतदान केन्द्र बाड़ापेंदा को बालक आश्रम सोनपुर में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में बाड़ापेंदा, घमंडी, हिकोनार, कोंडम विरान और नूतेनादि के मतदाता, मतदान केन्द्र गट्टाकाल को माध्यमिक शाला ओरछा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में गट्टाकाल, धोबेमाड़, मेटावाड़ा माड़, तोयेबेड़ा माड़, मिचेबेड़ा माड़, माटवाड़ा और घोटिया के मतदाता मतदान करेंगे।

इसी प्रकार मतदान केन्द्र गुमरका को माध्यमिक शाला ओरछा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान में गुमरका, कोकपाड़, आंटिमपाड़, फरसबेड़ा, कोरकामरका, धुरबेड़ा, कोड़नार और डोंडरीबेड़ा के मतदाता, मतदान केन्द्र कोडलियर को प्राथमिक शाला आकाबेड़ा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम कोडलियर, गट्टाकाल, ढुमनार, गुरदई, अलबेड़ा और मटनार के मतदाता, कच्चापाल मतदान केन्द्र को प्राथमिक शाला कोहकामेटा मे अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम कच्चापाल, ओसमरका, पदमकोट और तोके के मतदाता, कुतुल मतदान केन्द्र को प्राथमिक शाला आकाबेड़ा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम कुतुल, कस्तुरमेटा, उसेबेड़ा, नेलांगुर और पाखुर के मतदाता, झारावाही मतदान केन्द्र को प्राथमिक शाला कोहकामेटा में अवस्थित  किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम झारावाही, माहकानार, गुरमंजूर, ताड़ोकल माड़ और गरबेड़ा के मतदाता, गोमागाल मतदान केन्द्र को हाई स्कूल ओरछा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम गोमागाल, कुरूसनार, कोहकापाल, आसनार, चालचेर और ईदनार के मतदाता, आदेर मतदान केन्द्र को हाई स्कूल ओरछा अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द में ग्राम आदेर, कोदाकोटी, ओरछामेटा, धुरबेड़ा, कुड़मेल, हरवेल, कुंजकल और डोडकाबेड़ापार के मतदाता, कोडोली मतदान केन्द्र को हाई स्कूल ओरछा में अवस्थित किया गया है, इस मतदान केन्द्र में ग्राम कोडोली, होंयगेर, मकसोली, छोटेटोण्डाबेड़ा, बटेकल, मुसनार, ताड़ोनार और गुमटेर के मतदाता तथा मतदान केन्द्र नेलसनार को माध्यमिक शाला नेड़नार मे अवस्थित किया गया है, जिसमें ग्राम नेलसनार, कटुलनार और ईदनार के मतदाता मतदान करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]