CG News :कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी एवं SP आशुतोष सिंह ने FST टीम का आकस्मिक निरीक्षण किया

सिंघनपुर, साराडीह और टिमरलगा एफएसटी टीम को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 20 अक्टूबर 2023 I विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिले में अवैध एवं अन्य संदिग्ध परिवहन पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने सारंगढ़ विकासखंड के सिंघनपुर, साराडीह और टिमरलगा में महानदी के किनारे स्थापित अस्थाई चेकपोस्ट में कार्यरत स्थैतिक निगरानी दल (एफएसटी) के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी एवं एसपी आशुतोष सिंह ने स्थैतिक निगरानी दल के टीम में कार्यरत कर्मचारियों और उनके द्वारा किए गए कार्यवाही की जानकारी ली।

एसपी आशुतोष सिंह ने तीनों चेक पोस्ट में कहा कि सभी वाहनों की चेकिंग के दौरान जो वैध पाए जाते हैं उनको जाने की अनुमति दें और जिनके पास रेत, गिट्टी आदि का वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं होने पर उन वाहनों पर कार्यवाही के लिए संबंधित थाना और अधिकारियों को सूचित करें। इसके साथ-साथ पैसा, भारी संख्या में कपड़ा, शराब आदि के परिवहन पर भी एफएसटी टीम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण दौरे में जिला कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, उप-तहसील कोसीर के नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम उपस्थित थीं। उल्लेखनीय है कि टिमरलगा एफएसटी में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज एवं डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी के द्वारा 18 अक्टूबर की शाम को निरीक्षण किया गया था।