कलेक्टर की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से प्रथम रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

दोनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

1119 बीयू यूनिट, 753 सीयू यूनिट,  1094 वीवीपेट यूनिट दोनों विधानसभाओं के लिए किया गया आबंटित

दोनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची कराई गई उपलब्ध

गरियाबंद 18 अक्टूबर 2023 I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से प्रथम रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम, बिन्द्रानवागढ़ सुश्री अर्पिता पाठक, एनआईसी के उपनिदेशक नेहरू निराला, डिप्टी कलेक्टर टीआर देवांगन, मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


जिले में कुल 1119 बीयू यूनिट, 753 सीयू यूनिट, 1094 वीवीपेट यूनिट है। जिसमें से 693 बीयू यूनिट, 692 सीयू यूनिट, 801 वीवीपेट यूनिट दोनों विधानसभाओं के लिए आबंटित किया गया। उल्लेखनीय है कि जनसामान्य को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए 57 बीयू यूनिट, 57 सीयू यूनिट, 57 वीवीपेट यूनिट का उपयोग किया गया था, जो अलग कर दिया गया है। एफएलसी ओके अंतर्गत शेष 370 बीयू यूनिट, 4 सीयू यूनिट, 236 वीवीपेट शेष है। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद दोनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूची उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि विधानसभावार मतदान केन्द्रों संख्या 573 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम (सामान्य) अंतर्गत 274 मतदान केन्द्र है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 331 एवं वीवीपेट यूनिट 383 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ (अनुसूचित जनजाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 299 है। जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 361 एवं वीवीपेट यूनिट 418 है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]