कोरिया,18 अक्टूबर। जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि कोरिया जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 1 भरतपुर सोनहत के अस्थायी मतदान केन्द्र 143 शेराडांड के संबंध में एक दैनिक समाचार पत्र ने 17 अक्टूबर को प्रमुखता से ‘इस बार झोपड़ी में नहीं देवगुड़ी में होगा मतदान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया है, जो पूर्ण रूप से निराधार व मतदाताओं को भ्रमित किये जाने वाला है जबकि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी के अर्हता तिथि व इस निर्वाचन वर्ष में 1 अक्टूबर 2023 के अर्हता तिथि के संबंध में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के पूर्व मतदान केन्द्रों का परीक्षण कर युक्तियुक्तकरण उपरांत मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव राजनैतिक दलो की सहमति एवं भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत 30 जुलाई 2023 को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर द्वारा मतदान केन्द्रों का प्रकाशन किया जा चुका है।
आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु पूर्ववत 143- शेराडांड में अस्थायी मतदान केन्द्र पर ही मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रों के अनुसार ही विधानसभा 2023 का निर्वाचन सम्पन्न होगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी लंगेह ने इस भ्रामक खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों व प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह से भ्रामक समाचार, फ़ोटो, वीडियो प्रसारित न करें जिससे आम मतदाता इससे प्रभावित हो, बल्कि तथ्यपरक खबर प्रसारित करें ताकि जिले में होने वाले विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो सके।
[metaslider id="347522"]