10 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी कुंदन कुलदीप गिरफ्तार

रायपुर, 17 अक्टूबर। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत कठिया मोड़ अभनपुर राजिम मार्ग नायकबांधा के पास एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पिताम्बर पटेल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी अभनपुर को सूचना की तस्दीक करते हुए व्यक्ति की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कुंदन कुलदीप निवासी महासमुंद का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कुंदन कुलदीप की बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।



जिस पर आरोपी कुंदन कुलदीप को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 10 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 466/23 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उडीसा से लाना बताया गया है।

गिरफ्तार आरोपी – कुंदन कुलदीप पिता सुदर्शन कुलदीप उम्र 24 साल निवासी पुटका थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद।

कार्यवाही में निरीक्षक शील आदित्य सिंह थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेंद्र भार्गव, आर. अविनाश सिंह, रवि तिवारी, विकास क्षत्री, खेमलाल कौशिक एवं अजय कुमार कौशल तथा थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक घनश्याम चिण्डा, आर. भोटलाल कोसरिया, रामकृष्ण राठौर एवं दिनेश मर्सकोले की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।