कोरबा, 17 अक्टूबर। सिविल लाईन थानांतर्गत पुराना काशीनगर में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब क्षेत्र के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। मृतक का नाम रामरतन यादव है,जो एक कुशल तैराक है और बाढ़ आपदा में कई बार प्रशासन को अपनी सेवाएं दे चुका है। बताया जा रहा है,कि बीती रात वह अपने साथियों के साथ तालाब के पास बैठा हुआ था इसी दौरान वह पानी में तैरने के लिए उतरा लेकिन वापस नहीं लौटा। रात के वक्त रामरतन को तलाशने की काफी कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह होते ही दमकल विभाग का रेस्क्यु दल मौके पर पहुंचा और बोट में रामरतन की तलाश शुरु की गई। घंटो मशक्कत के बाद उसकी लाश को बाहर निकाला जा सका।
कुशल तैराक होने के बाद भी जिस तरह से रामरातन यादव अपनीर जान नहीं बचा सका उससे कई करह के सवाल उठ रहे है। युवक की मौत को लेकर तालाब में मौजूद जलकुंभी को जिम्मेदार माना जा रहा है जिसे साफ करने की जहमत प्रशासन ने पिछले लंबे समय से नहीं उठाई है। लोगों का कहना है,कि जलकुंभी में फंसने के कारण ही उसकी मौत हुई है। नहीं तो बाढ़ जैसे हालत में कई लोगों की जिंदगी बचाने वाला युवक की शांत पानी में डूबने से मौत कैसे हो सकती है।
[metaslider id="347522"]