कोरबा : वाहन मालिक निर्वाचन कार्य के लिए किराए में लगा सकते हैं अपने वाहन, इस दर से मिलेगा निर्धारित किराया

प्रतिदिन 2250 रूपए की दर से लेकर 2345 रूपए तक किराया निर्धारित

कोरबा 16 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन कार्य हेतु वाहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन कार्यालय कोरबा को सहायक नोड़ल नियुक्त किया गया है तथा इस कार्यालय द्वारा वाहन अधिग्रहण कर मतदान कार्य के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।

अतः जिले के समस्त हल्के वाहन (बोलेरो / स्कार्पियो / इनोवा / सूमो / ज्याइलो/इर्टिगा) के वाहन स्वामियो से सहयोग की अपेक्षा है। विधान सभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन कार्य पर अपने वाहन किराये पर लगाना चाहते हैं तो कृपया जिला परिवहन कार्यालय कोरबा में कक्ष 06 में संपर्क कर सकते हैं। इस कार्य हेतु जिला परिवहन अधिकारी एवं सहायक नोड़ल (वाहन व्यवस्था) विधान सभा निर्वाचन 2023 द्वारा हेल्पलाइन नं 6264680327-9131285133 (श्री शुभम नेताम परिवहन उपनिरीक्षक / श्री सदानंद जांगड़े सहायक ग्रेड़-02) से संपर्क कर अपने वाहन को निर्वाचन कार्य के लिए संलग्न कर सकते हैं। जिला परिवहन अधिकारी श्री शशिकांत कुर्रे ने बताया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न वाहनो का शासन द्वारा किराया निर्धारित किया गया है। जिसमें हल्के वाहनों का किराया प्रतिदिन 2250 /- की दर से लेकर 2345 रूपए निर्धारित किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]