अन्तर्राज्यीय सीमा से लगे चेकपोस्ट पहुंचे कलेक्टर-SP, SST के कार्यों का किया निरीक्षण

बीजापुर,15 अक्टूबर  जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद अन्तर्राज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक मनेन्दर आईडीएएस, कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य ने कल 14 अक्टूबर को दोपहर के समय अन्तर्राज्यीय सीमा तिमेड़ चेकपोस्ट और तारलागुड़ा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। वहीं देर रात बांगापाल चेकपोस्ट पहुंचे।

सीमावर्ती जाँच नाकों पर तैनात एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक मनेन्दर ने तेलंगाना एवं महाराष्ट्र सीमा पर तैनात तारलागुड़ा एवं तिमेड़ चेकपोस्ट पर सतत निगरानी बरतने मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों  की सघन जाँचकर वाहनों का विस्तृत जानकारी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात सभी टीम को निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन संपादित करने हेतु पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान भोपालपट्टनम के स्वामी आत्मानंद स्कूल में मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण का भी अवलोकन कर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करने एवं अपनी सभी प्रकार के शंकाओं का मास्टर ट्रेनर से समाधान अवश्य कराने एवं पूरी तरह आश्वस्त होने को कहा ताकि निर्वाचन, मतदान कार्यो मे असुविधा न हो। बांगापाल चेकपोस्ट का निरीक्षण आधी रात को- व्यय प्रेक्षक के साथ कलेक्टर एवं एसपी ने आधी रात को बांगापाल चेकपोस्ट पहुंचकर सतत निगरानी बरतने के दिशानिर्देश दिए। इस दौरान मौके पर स्थैतिक टीम के कर्मचारी मौजूद थे