रायपुर,15 अक्टूबर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय रायपुर में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 संपन्न हुई। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैम्पियन कृषि महाविद्यालय रायपुर रहा एवं रनरअप की ट्राफी कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर को प्राप्त हुई।
पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 8 महाविद्यालयों कृषि महाविद्यालय रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, कृषि महाविद्यालय भाटापारा, कृषि महाविद्यालय महासमुंद, कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन, कृषि महाविद्यालय गरियाबंद तथा छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय दुर्ग के 253 प्रतिभागी शामिल हुए थे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर डॉ. जी.के. दास एवं अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. ए.के. दवे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था जिसमें व्यक्तिगत प्रतियोगिता के तहत आयोजित लम्बी कूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुरूची प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर बसंती नेताम रही एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका इक्का रहीं। वहीं बालक वर्ग में लॉरेंस को प्रथम, अमिरूद्दीन अली को द्वितीय एवं अक्षय कुमार ध्रोक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुमारी संगीता को प्रथम, सुश्री संतोषी एक्का को द्वितीय एवं सुश्री राधिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर वेदप्रकाश, द्वितीय स्थान पर रूद्रहरी एवं तृतीय स्थान पर विनीत रहे। डिस्क थ्रो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में यमुना कश्यप प्रथम स्थान पर रही, अनुग्रही टोप्पो द्वितीय एवं अलका लकरा तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग में प्रमोद कुमार को प्रथम, जितेन्द्र साहू को द्वितीय स्थान एवं चैन सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉट पुट प्रतियोगिता के अंतर्गत बालिका वर्ग में नैना इक्का प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर अलका लकरा एवं तृतीय स्थान पर अनुग्रही टोप्पो रही। वहीं बालक वर्ग में रूद्रहरी को प्रथम, अभिमन्यु को द्वितीय एवं पुष्पेन्द्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में गौरी टोप्पो प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर अनुग्रही टोप्पा एवं तृतीय स्थान पर यमुना कश्यप रही। वहीं बालक वर्ग में अभिमन्यु को प्रथम, जितेन्द्र साहू को द्वितीय एवं लिलाम्बर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में बसंती नेताम को प्रथम, इवांजली को द्वितीय एवं प्रियंका इक्का को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बालक वर्ग में अमन यादव प्रथम, जितेन्द्र साहू द्वितीय एवं अक्षय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुप्रिया नेताम प्रथम पर रही, द्वितीय स्थान पर काजल सिंह एवं तृतीय स्थान पर प्रियंका इक्का रही। वहीं बालक वर्ग में विनीत कुमार को प्रथम, जुनाऊ पोटई को द्वितीय स्थान एवं अक्षय कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पूर्वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में इवांजली प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर बसंती नेताम एवं तृतीय स्थान पर सरला राजवाड़े रही। वहीं बालक वर्ग में नितेश ठाकुर को प्रथम, गजानंद को द्वितीय एवं बसंत कांत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में इवांजली प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर राधिका एवं तृतीय स्थान पर सरला राजवाड़े रही।
वहीं बालक वर्ग में अमन बघेल को प्रथम, जयरूंन वोड्डे को द्वितीय एवं संजू वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिक वर्ग में अलका लकरा प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर राधिका एवं तृतीय स्थान पर सरला राजवाड़े रही। वहीं बालक वर्ग में राजेश संदिलया को प्रथम, संतोष कुमार धु्रव को द्वितीय एवं गजानंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 4ग्100 रिले रेस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय महासमुंद की छात्राएं प्रथम स्थान पर रही, द्वितीय स्थान पर कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्राएं एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही।
वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन के छात्रों को प्रथम, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को द्वितीय एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह स्पर्धाओं के अंतर्गत आयोजित टेबल टेनिस स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ एवं कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्राओं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय गरियाबंद के छात्रों को प्रथम एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बैडमिंटन स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर की छात्राओं को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय भाटापारा की छात्राओं को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं बालक वर्ग में कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को प्रथम एवं कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्रों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं द्वितीय स्थान पर कृषि महाविद्यालय भाटापारा रहा। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर द्वितीय स्थान पर रहा।
खो-खो स्पर्धा के अंतर्गत बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि महाविद्यालय मर्रा पटन द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि महाविद्यालय मर्रा पटन द्वितीय स्थान पर रहा। वॉलिबाल स्पर्धा के बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं द्वितीय स्थान पर कृषि महाविद्यालय भाटापारा रहा। वहीं बालक वर्ग में कृषि महाविद्यालय रायपुर प्रथम स्थान पर रहा एवं कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर द्वितीय स्थान पर रहा।
इस पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्वागत भाषण डॉ. विनय पाण्डे ने दिया एवं उन्होंने इस दौरान आयोजित विभिन्न क्रीड़ स्पर्धाओं की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुबुही निषाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवांए डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, कृषि महाविद्यालय भाटापारा के अधिष्टाता डॉ. एच.एल. सोनबोईर, कृषि महाविद्यालय महासमुंद के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग एवं आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]