आचार संहिता लगते ही एक्शन में आई पुलिस, गाड़ियों से हटाई पदनाम प्लेट

रायपुर,13 अक्टूबर  आचार संहिता लागू होते ही रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई है। एसएसपी अग्रवाल के निर्देशन पर एएसपी यातायात सचिंद्र कुमार चौबे ने चेकिंग कार्रवाई को लेकर यातायात विभाग में पदस्थ सभी अधिकारी, बीट पेट्रोलिंग की बैठक लेकर निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में एसपी गुरजीत सिंह व सुशांतो बनर्जी के पर्यवेक्षण में यातायात थानों से अलग-अलग टीम गठित कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर  चेकिंग अभियान शुरू हुआ।

चेकिंग अभियान के दौरान आचार संहिता लागू होने से अब तक 22 वाहनों से पदनाम पट्टीका निकलवाए गए। अनाधिकृत साइलेंसर का उपयोग करने वाले 35 बुलेट, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 58 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

13 अक्टूबर को रायपुर पुलिस ने सुबह से ही विभिन्न चौक चौराहों पर स्टॉपर लगाकर शहर की ओर प्रवेश करने वाले एवं शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के डिक्की खोलकर चेक किए। रायपुर पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 2414 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 1707200₹ (सत्रह लाख सात हजार दो सौ रुपए) समन शुल्क परिशमन किए गए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]