कोरबा,13 अक्टूबर । कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा सीट के लिए घोषित बीजेपी के प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल के विरुद्ध माहौल बनना शुरू हो गया है। भाजपा के ही अनुषंगी संगठन से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कटघोरा से संजय शर्मा का नाम सबसे ऊपर था, जिसे बाहरी बताकर कटवाया गया है। क्षेत्र की जनता संजय शर्मा को विधायक के रूप में देखना चाहती है और इसके लिए सब साथ हैं।
प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस वार्ता कर अनिल पाटले, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरुकता अभियान श्रमिक मोर्चा भाजपा ने कटघोरा विधान सभा की जनता के मुद्दे और बात रखते हुए कहा कि कटघोरा विधानसभा की संपूर्ण जनता दीपका निवासी समाजसेवी व भाजपा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा मंडल चोटिया प्रभारी संजय शर्मा के सेवा से बहुत प्रभावित हुए हैं।
देश में विकराल रूप में कोरोना काल आया, किसी भी दल के नेता ना जन प्रतिनिधी सामने आये, सबका दरवाजा बंद था उस समय से अभी तक संजय शर्मा जनता के बीच सेवा करते आ रहे है। उनकी सेवा भाव से जनता उन्हें विधायक के रूप में देखना पसंद कर रही है। कटघोरा विधानसभा सभा में लागातार जनता के दुःख सुख के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता का सेवा किए। भारतीय जनता पार्टी का लगातार प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने केंद्र और राज्य में कमल फूल खिलाने के लिए संकल्पित रहे। कटघोरा विधानसभा को लगातार मजबूत किए।
भाजपा के कुछ नेता द्वारा संजय शर्मा को बाहरी का छाप देकर उनका टिकट कटवाया गया। अनिल पाटले को सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कटघोरा विधानसभा में हुये संगठन सर्वे में संजय शर्मा का नाम प्रथम स्थान पर था जो कटवाया गया। अभी लगातार भाजपा कार्यकर्ता सहित समाज प्रमुखजन और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता संजय शर्मा को विधायक बनाने के लिए ठान लिए हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति हो। कोरबा जिला के समस्त ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कटघोरा विधान सभा क्षेत्र के किसी भी गांव मोहल्ले में पता करे कि जनता के सेवक के रूप में कौन लोकप्रिय है?
[metaslider id="347522"]