World Cup 2023: इन फिल्मों में दिखाई गई IND vs PAK के मैच की झलक, लिस्ट में सलमान खान की मूवी भी शामिल

क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की राइवलरी का इतिहास काफी पुराना है। मौजूदा समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस शनिवार कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। हर भारतवासी में इन दोनों टीमों के मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज हमेशा से देखने को मिलता आ रहा है।

ऐसे में इस आगामी क्रिकेट मैच के लिए जोश और जुनून तो हाई होना तो बनता है। लेकिन इस लेख में हम इंडिया और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिसके जरिए हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी फिल्में हैं, जिनमें इंडिया पाकिस्तान मैच की झलक दिखाई गई है।

कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर की साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की झलक को दिखाया गया था। अगर आपने ये मूवी देखी है तो एक सीन में एक्ट्रेस काजोल पाकिस्तान के खिलाफ के टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आती हैं। इस दौरान फिल्म में भारत बनाम पाकिस्तान की झलक नजर आई है। काजोल के अलावा इस फैमिली ड्रामा फिल्म में शाह रुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान के करियर की सबसे शानदार फिल्म के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें ‘बजरंगी भाईजान’ का नाम जरूर शामिल होगा। इस फिल्म में जब हर्षाली मल्होत्रा यानी मुन्नी भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाती है और टीवी स्क्रीन पर पाकिस्तानी झंडे को चूमती है, तब मूवी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की झलक दिखाई गई है। ये सीन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन माना जाता है, क्योंकि इसके बाद ही सबको ये मालूम पड़ता है कि मुन्नी एक पाकिस्तानी है।

प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar Ka Punchnama 2)

कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म में एक सीन मौजूद है, जब कार्तिक की गर्लफ्रेंड यानी नुसरत भरूचा उन्हें डेट पर जाने के लिए कहती हैं, उस समय कार्तिक अपने दोस्तों के साथ बैठकर इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड की जिद के कारण वह इस तगड़ी राइवलरी के मैच को बीच में छोड़कर ही चलते बनते हैं।

ढिशूम (Dishoom)

डायरेक्टर रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी जॉन अब्राहम और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘ढिशूम’ को इस सूची से भला कैसे बाहर रखा जा सकता है। इस फिल्म में एक इंडियन क्रिकेटर की किडनैप की कहानी को दिखाया गया है। पाकिस्तान टीम के खिलाफ मैदान पर न खेलने की वजह से खलनायक अक्षय खन्ना विराज (शकीब सलीम) नाम के भारतीय खिलाड़ी का अपहरण कर लेता है। इस दौरान इस मूवी में इंडिया-पाकिस्तान के मैच को भी दिखाया जाता है।

केदारनाथ (Kedarnath)

बी टाउन एक्ट्रेस सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ एक सीन में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) की भिड़ंत को दिखाया गया है। मूवी की शुरूआत में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की मुलाकात इसी इंडिया और पाकिस्तान के मैच को देखने के दौरान होती है। इस वजह से इस लिस्ट में केदारनाथ मूवी का नाम भी मौजूद है।

एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni- The Untold Story)

दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ को भला कौन भूल सकता है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक इस मूवी में साल 2007 में टीम इंडिया और

पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की लगभग पूरी झलक दिखाई गई है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ माही की 148 रनों की मैराथन पारी का सीन भी इस फिल्म में दर्शाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]