CG News :छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर दिल्ली में CEC की बैठक जारी….

रायपुर,13 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर गुरुवार शाम से दिल्ली में CEC की बैठक जारी है। चर्चा है कि इस बार पार्टी अपने 18 विधायकों का टिकट काट सकती है। साथ ही पार्टी को जिन 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, वहां भी नए चेहरे मैदान में उतारे जा सकते हैं। ऐसे में इस बार कांग्रेस का लिस्ट में 40 नए चेहरे होंगे।

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में हो रही सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर मंथन का दौर जारी है। बैठक में प्रदेश प्रभारी सैलजा कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव बैठक में मौजूद हैं।

इन विधायकों की कट सकती है टिकट

विधायक का नामनिर्वाचन क्षेत्रविधायक का नामनिर्वाचन क्षेत्र
रेखचंद जैनजगदलपुरमोहित केरकेट्‌टापाली तानाखार
प्रकाश नायकरायगढ़विनोद चंद्राकरमहासमुंद
बृहस्पत सिंहरामानुजगंजकुंवर निषादगुंडरदेही
विनय जाससवालमनेंद्रगढ़भुवनेश्वर बघेलडोंगरगढ़
प्रेमसाय सिंह टेकामप्रतापपुरशिशुपाल सोरीकांकेर
गुरुदयाल बंजारेनवागढ़देवती कर्मादंतेवाड़ा
शकुंतला साहूकसडोलकिस्मतलाल नंदसराईपाली
चंद्रदेव रायबिलाईगढ़रश्मि सिंहतखतपुर
राजमन बेंजामचित्रकोटममता चंद्राकरपंडरिया

कांग्रेस पार्टी की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हो सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसे लेकर उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि, पितृ पक्ष तक तो सूची जारी नहीं की जाएगी, इतना तय है। आज CEC की बैठक होनी है। इस बैठक में पहले और दूसरे चरण के नामों पर चर्चा होगी। सीएम गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]