कोरबा,13 अक्टूबर । शहर में नवरात्रि और दशहरा की धूम घंटाघर और निहारिका के मध्य रहती है। इस बार क्षेत्र के आयोजन स्थलों में पहले से ज्यादा तैयारी की गई है। जिसमें शिवाजी नगर गरबा डांडिया एवं दशहरा उत्सव समिति ने यहां होने वाले नवरात्र और दशहरा उत्सव को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी है। समिति के अध्यक्ष वैभव शर्मा ने बताया कि उनके उत्सव का यह 29वां वर्ष है और इस वर्ष भक्तों को यहां होने वाले उत्सव का अलग नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि शिवाजी नगर में होने वाला डांडिया संपूर्ण गुजराती परंपरा के अनुसार होता है और इस वर्ष सुरक्षा के लिहाज से मैदान में इंडोर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है।
यहां आकर्षक विद्युत लाइटें अनायास ही भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी। यहां लाइटिंग के दौरान वर्षा की झलक भक्तों को देखने मिलेगी। वार्ड पार्षद अनुज जायसवाल ने बताया कि शिवाजी नगर डांडिया मैदान में शारदीय नवरात्र के दौरान 9 दिन तक मातारानी की ज्योत प्रज्ज्वलित होती है, जिसका अपना ही अलग महत्व है। इस बार यहां डांडिया करने वाले महिलाओं और युवतियों ने गरबा के लिए इस वर्ष गुजरात से स्पेशल परिधान तो पुरुषों ने भी विशेष वस्त्र मंगाया है।
[metaslider id="347522"]