राजनीतिक दलों को दिया गया निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व नामांकन प्रक्रिया का प्रशिक्षण

जशपुरनगर,12 अक्टूबर । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत राजनीतिक दलों के लिए आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व नामांकन प्रक्रिया से संबंधी प्रशिक्षण अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान के उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी आर राठिया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन खर्च, निगरानी के उद्देश्य व कानूनी प्रावधान, निर्वाचनों का संचालन, नियम, निर्वाचन व्यय, अनुवीक्षण की संरचना, उनके प्रकार एवं कार्य, व्यय निगरानी टीमों का गठन, व्यय लेखा निरीक्षण, पम्पलेट पोस्टर संबंधी निर्देश व प्रावधान, एमसीएमसी मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति, नामांकन पूर्व तैयार की गई प्रचार सामग्री, वाहनों पर व्यय, बैंक खातों की निगरानी, अभ्यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन, वाहन अनुमति, निर्वाचन व्यय लेखे का रजिस्टर संधारण, नकद रजिस्टर, बैंक रजिस्टर का संधारण, लेखा समाधान बैठक, नाम निर्देशन पत्र, शपथ पत्र की ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि की वैकल्पिक सुविधा, नाम निर्देशन पत्र के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। चुनाव प्रचार के दौरान अभ्यर्थी की ओर से किये गये व्यय का लेखा कैसे संधारित करना होगा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में कांग्रेस से अजय गुप्ता, भाजपा से अरविंद कुमार, विजय सहाय, बसपा से मशीस कुमार रोशन, सीपीआईएम से अरशद आलम, आम आदमी पार्टी से सुमित पाठक, जिला कोषालय अधिकारी चंद्रकांत केवट, लेबर पदाधिकारी जीडी प्रसाद, कौशल विकास के प्रकाश यादव सहित अन्य उपस्थित थे।