कांकेर,12 अक्टूबर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के विभिन्न नियमों एवं निर्देशों से जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार आज सुबह 11.00 बजे कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पीपीटी के माध्यम से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित उच्चतम न्यायालय के महत्वपूर्ण आदेशों-निर्देशों की जानकारी मास्टर ट्रेनर के द्वारा दी गई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के माध्यम से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, वेब पोर्टल्स और बल्क एसएमएस पर निगरानी रखने के साथ साथ निर्धारित समय-सीमा में शिकायत, अभ्यर्थी को नोटिस, विभिन्न प्रारूप और कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित अपर कलेक्टर ए.एस. अहीरवार ने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है और आमजनता का विश्वास उस पर टिका रहता है।
अतः संवेदनशील खबरों की बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के प्रकाशन अथवा प्रसारण का व्यापक प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्हानें आगे कहा कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभाव काल में ऐसे गैर तथ्यात्मक, भ्रामक और आधारहीन समाचार का प्रकाशन/प्रसारण न करें जिससे किसी प्रकार की असुविधा हो। इस दौरान सहायक संचालक जनसम्पर्क एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी टी.एस. सिन्हा सहित विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब न्यूज मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]