CG News :अग्रसेन जयंती प्रतियोगिता से प्रतिभागियों को प्रतिभा दिखाने का मिलता है मंच: विजय अग्रवाल

रायपुर,12 अक्टूबर । अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन अग्रसेन धाम में किया जा रहा है यह भगवान  अग्रसेन महाराज की 5177वीं जयंती है जो की 15 अक्टूबर 2023 को मनाई जानी है। जिसके तहत तहत 21 दिवस की कार्यक्रम मोहल्ला स्तर से शुरू हुए जिसके मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन धाम में चालू है जिसमें आज के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में सभी आयु के अगर बंधु  महिलाएं युवती एवं युवा सम्मिलित हुए।

अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन  ने बताया कि आज आयोजित मेहंदी प्लॉटर सजाओ  प्रतियोगिता में  19 मोहल्ला समिति के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया साथ ही साथ ही गांव की गोरी शहर की छोरी प्रतियोगिता में एक्टिंग के द्वारा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा  से तालिया बटोरी छोटे सेठ सेठानी में सभी प्रतियोगी ने वेश भूषा मैं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

हमारी आस्था हमारी संस्कृति मैं रामायण महाभारत श्यामबाबा अग्रसेन महाराज जैसे धार्मिक कथा कहानियों पर प्रतभगियी ने नित्य नाटक की प्रस्तुति दी। अग्र बंधु निर्देसिखा का चतुर्थ  संस्करण का प्रकाशन प्रभारी कैलाश मुरारका संपादक विनय बजाज ने बताया की रायपुर सहर को १९ मोहल्ला समितियों के माध्यम से अग्र बंधु निर्देशिखा का प्रकाशन अग्रसेन जयंती के दिन किया जाएगा उपरोक्त निर्देशीखा लगभग ४०० पेज की होगी।

आज के संपूर्ण कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल, कैलाश मुरारका, सतपाल जैन, योगी अग्रवाल, प्रमोद जैन, कमल अग्रवाल, माया मुरारका, ममता अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, स्वाति तायल, राम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, राजेश हेलीवाल, किशन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, आनंद गोयल, गोपाल अग्रवाल, केशरीचंद अग्रवाल, संजय चौधरी, अशोक गोयल, कमल गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, हेमंत मित्तल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मैं अग्रबंधू उपस्थित थे।

अग्रसेन जयंती के संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अग्रवाल महिला मंडल युवती मंडल युवा मंडल की टीम लगातार लगी हुए है। अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल ने रायपुर सहर के सभी अग्र बंधु से अपील की है के सभी कार्यक्रम मैं ज्यादा से ज्यादा अग्र बंधु अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।