वायरल वीडियो मे ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिक पर रायपुर पुलिस की कठोर कार्यवाही

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहर में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने तथा यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावशील कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।

रायपुर,11 अक्टूबर I 10 को रात्रि करीबन 10:00 बजे एक मोटर सायकल CG 04 NN 9122 पर 7 नाबालिग बच्चे स्टंट बाजी कर यातायात नियमो का उल्लघन करते हुये खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे थे, जिसका विडियो सोशल मिडिया में वायरल होने पर स्वतः संज्ञान लेते हुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय आजाद चौक रायपुर के मार्गदर्शन में उक्त वाहन चालक व उनके साथियों की पता तलाश कर थाना सरस्वती नगर लाया गया।

नाबालिग बच्चो के परिजनो को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर समझाईस दी गई तथा वाहन मालिक के विरूद्धथाना सरस्वती नगर में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181 बिना लायसेंस वाहन चलाना, 4/181 आयु 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को वाहन चलाने देना, 5/180 वाहन मालिक द्वारा 3.4 का उल्लंघन करना, धारा 184 खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, धारा 194 (ग) पिछले सवारियो के लिये सुरक्षा उपायों का उल्लघन, तथा धारा 199(ए) ऐसे किशोर का संरक्षक या मोटरयान का स्वामी उल्लंघन का दोषी पाये जाने से वाहन स्वामी को अधिक से अधिक अर्थदण्ड से दण्डित करने इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय मे पृथक से पेश किया गया, जहाँ पर लगभग वाहन मालिक को ₹25000=00 का अर्थदण्ड और तीन वर्ष तक कारावास की सजा हो सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]