मलखंभ के करतब दिखाकर मतदान और मताधिकार का उपयोग करने दिया संदेश
शत प्रतिशत मतदान और मतदाताओं को जागरूक करने खिलाड़ी ने दिलाई शपथ
जांजगीर-चांपा 11 अक्टूबर 2023 I भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा, थर्ड जेंडर एवं महिला सहित अन्य मतदाताओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान के प्रेरित किया जा रहा है।
इसके तहत ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम पर स्वीप मलखंभ का आयोजन आज पामगढ़ के संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मलखंभ खिलाड़ियों ने तरह-तरह के करतब दिखाकर मतदाता जागरूकता का संदेश लोगो को दिया। साथ ही उपस्थित स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, दिव्यांगजनो, थर्ड जेंडर एवं महिलाओं ने ‘‘वोट‘‘ मानव श्रृखंला बनाकर शतप्रतिशत मतदान और मताधिकार का उपयोग करने लोगो को संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है हमे अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है और सही व्यक्ति को चुनना है। उन्होने छात्र छात्राओं से अपने आसपास और अपने परिवार जनों, अन्य सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करने कहा। संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार ने स्वीप मलखंभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में मलखंभ खिलाड़ी कु. डिम्पी सिदार ने सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र,
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ आराध्या राहुल कुमार, एसडीएम पामगढ़ आर के तंबोली, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, उप संचालक समाज कल्याण टी पी भावे सहित वरिष्ठ नागरिक, थर्डजेंडर, महिलाएं, युवा, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]