मड़वारानी मे नवरात्र पर्व के मद्देनजर सुचारू व्यवस्था के मंदिर समितियों के साथ उरगा टी आई ने किया बैठक

कोरबा/बरपाली , 9 अक्टूबर । प्रतिवर्ष की तरह आगामी दिनों में क्वांर नवरात्रि पर्व मड़वारानी मे मनाया जावेगा कोरबा जिले के बड़े धार्मिक स्थल पर इसकी गिनती होती है बड़ी दूर दूर से मड़वारानी देवी के दर्शन एवं मत्था टेकने दर्शनार्थियों बड़ी भीड़ रहती है मड़वारानी कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर होने के साथ उनका मुख्य स्थल मड़वारानी पहाड़ ऊपर पर है जहाँ लाखों दर्शनार्थियों की भीड़ आती है जिसके लिए सुरक्षाव्यवस्था के लिए मद्देनजर उरगा टी आई युवराज तिवारी ने पहाड़ ऊपर मंदिर परिसर में पहाड़ ऊपर एवं नीचे मन्दिर समितियों की संयुक्त बैठक लेकर चर्चा किया

जिसमें पहाड़ नीचे कोरबा चांपा मार्ग से मड़वारानी सड़क मार्ग से आने वाले कोरबा चांपा एवं अन्य क्षेत्रों से चार पहिया वाहन को पुरेना बस्ती से नहर मार्ग से होते हुए नीचे पहाड़ी गेट तक आयेंगे एवं दर्शनार्थियों को उतार कर आगे कार स्टैंड ईटा भट्ठा पर स्टैंड होगा पुनः वापसी मे उसी तरह घुसा कर वापस किया जावेगा वही दो पहिया वाहन के लिए नीचे में स्टैंड बनाया जावेगा जो खरहरी मार्ग आदि पर होगा रास्ता जाम न हो जिसके लिए व्यापक व्यवस्था की जावेगी वही पहाड़ ऊपर मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के समिति के सदस्यों के साथ पुलिस बल देख रेख करेगी वही दुकानदारों अपनी दुकान सड़क मार्ग से कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया वही पानी की कमी न हो जिसके लिए पंचायत लैंको पी एच ई आदि को बोला जावेगा इस बैठक में उप निरीक्षक नवल किशोर साव के अलावा मां मड़वारानी सेवा समिति झींका महोरा से व्यवस्थापक बजरंग राठौर सह सचिव संतोष कंवर बैगा गोवर्धन सुरेन्द्र कंवर कोषाध्यक्ष सहस कौशिक सुखदेव कैवर्त रघुनंदन कंवर राजू बरेठ पूर्व जनपद सदस्य बरपाली पीयूष गुरुद्वान रामायण कंवर नीचे मन्दिर समिति से अध्यक्ष छेदी लाल कंवर राजा सुरजीत सिंह आदि उपस्थित होकर सुझाव दिए।