समाज द्वारा किया गया आत्मीय सम्मान मुझे हमेशा प्रेरित करता है : नीशु चन्द्राकर

धमतरी, 09 अक्टूबर । आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज मुजगहन (धमतरी) द्वारा माननीय  नीशु चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी के मुख्य आतिथ्य,चन्द्रशेखर साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुजगहन की अध्यक्षता,घनश्याम साहू,  ललित यादव,  होमेश्वर साहू,  बलराम साहू, भागी निषाद, आशीष बंगानी,  बबला,  चन्द्रहास साहू के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भगवान बुड़ादेव की पूजा अर्चना के पश्चात भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न किया। समाजजनों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत धमतरी उपाध्यक्ष  निशु चंद्राकर ने कहा कि आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज की बहु प्रतीक्षित मांग रही है। ग्राम मुजगहन मेरा निर्वाचन क्षेत्र भी है । आदिवासी समाज के लोगों से मेरा गहरा रिश्ता है। समाज की मांग पर मैंने अपने  जिला विकास निधि की राशि से दो लाख रुपए की स्वीकृति शौचालय निर्माण हेतु दी गई है। समाज द्वारा किया गया आत्मीय सम्मान मुझे हमेशा अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। आदिवासी समाज कृषि क्षेत्र के साथ -साथ सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर काबिज हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आज हर वर्ग को मिल रहा है।बिहान समूह से जुड़ी महिलाएं आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के आगे बढ़ रही हैं।

आगे उन्होंने समाजिक सेवा में यथेष्ट योगदान के लिए सेवा निवृत प्रधानाध्यापक  जनक नेताम, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 द्वारा आयोजित परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित सुमित कुमार ध्रुव एवं फूड ऑफिसर  रेणुका ध्रुव का चयनित उपरांत शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की गई। वहीं समाज द्वारा दीनबंधु ध्रुव जिला उद्योग महाप्रबंधक गरियाबंद का भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रशेखर साहू, होमेश्वर साहू एवं जनक नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डुमन लाल ध्रुव ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीहरि शंकर ध्रुव ने किया। इस अवसर पर  पंच बिरेंद्र ध्रुव,बलराम साहू,डोमार साहू, भुनेश्वर गोस्वामी, यमन लाल ध्रुव, मन्नम राना वासुदेव, सागर प्रेमसिंग, नेमसिंग, कन्हैयालाल, उमेंद, श्रवण, रजकुमार, बोधन, अभिषेक ध्रुव, गुलशन ध्रुव, मयंक कुमार, अश्विनी, श्रीमती कविता ध्रुव, श्रीमती कुंती ध्रुव, श्रीमती अनुसूईया ध्रुव, ऊषा ध्रुव, खेमिन मरकाम, खेमिन नेताम एवं समाजजन उपस्थित थे।