CG BREAK : प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक जारी, अब तक 65 नाम तय, 25 सीटों पर मीटिंग में हो रही है चर्चा; कल होगी CWC की बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू हुई है। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर सिंगल नाम तय किए जाएंगे। अब तक लगभग 65 सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। बाकी बचे 25 सीटों पर मीटिंग में चर्चा हो रही है।

दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत समिति के सदस्य शामिल हुए हैं। बैठक के शाम करीब 6 बजे तक चलने की संभावना है।

कुछ दिन पहले ही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी चयन को लेकर ये अंतिम बैठक हो सकती है।

अब तक 6 बार हो चुकी है चुनाव समिति की बैठक

अब तक 6 बार से ज्यादा कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है। बैठक में कुल आवेदनों पर चर्चा हुई। 2 हजार से ज्यादा दावेदारों के आवेदनों में काट-छांट कर लगभग 300 लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई थी, जिसमें 40 सीटों पर सिंगल नाम तय किए गए थे। इसके बाद भी बैठकों का दौर जारी रहा और अब तक 65 सीट पर सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं।

बीजेपी की वायरल सूची के बाद कांग्रेस सतर्क

बीजेपी की वायरल सूची के बाद कांग्रेस ज्यादा सतर्क नजर आ रही है। तय नाम भी कहीं से लीक न हों और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक तक इसे पूरी तरह से गोपनीय रखने को लेकर भी चर्चा होगी। अगर सूची जारी होती है तो कहीं भी अनुशासनहीनता या विरोध हो तो कैसे कंट्रोल किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा होगी।

CWC के बाद होगी CEC की बैठक


कल यानी की 9 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक होगी। उम्मीद है कि इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन की कमेटी की बैठक होने की संभावना है। इस बैठक के बाद ही कांग्रेस की पहले सूची जारी होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]