राजनांदगांव, 07 अक्टूबर । सेन्ट्रल लाईब्रेरी में आज युवाओं को जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित किताबें संबल, जनमन, कैलेण्डर एवं अन्य प्रकाशन का नि:शुल्क वितरण किया गया। लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही ओमेश्वरी वर्मा ने कहा कि यह किताब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें शासन की योजनाओं की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध है।
प्रीति सेन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें शासन की गोधन न्याय योजना पसंद है। संबल किताब से शासन की सभी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वे शिक्षक बनना चाहती हैं। नीलम गेन्दले ने बताया कि वे सिविल इंजीनियर हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हंै। उन्हें शासन की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जनसामान्य को रोजगार के अच्छे अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने लघु वनोपज खरीदी एवं मिलेट मिशन की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि न्याय के चार साल, खुशहाली का नया दौर जैसी किताबों में शासन की योजनाओं की प्रमाणिक जानकारी और तथ्यों का अच्छा संकलन है। नीतू जांगड़े ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी न्याय योजना बहुत पसंद है, जिसके अंतर्गत किसानों की धान की खरीदी की जा रही है। जयश्री ने बताया कि उन्हें दाई-दीदी क्लीनिक योजना अच्छी लगती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से उनके घर के समीप महिलाओं को लाभ मिल रहा है। शुगर जैसी बीमारी के लिए नि:शुल्क दवा और पैथोलॉजी जांच की सुविधा का भी लाभ मिल रहा है।
[metaslider id="347522"]