NCC कैडेट्स ने लिया कॉलेज को क्लीन रखने का संकल्प, प्राध्यापकों संग लगाया झाड़ू


0 कमला नेहरु महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया गया साफ-सफाई अभियान


कोरबा, 7 अक्टूबर। अपने घर-आंगन के साथ-साथ हम जहां रहते हैं, उसके आस-पास, दफ्तर या स्कूल-कॉलेज को भी स्वच्छ बनाए रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। यही दायित्व समझते हुए शनिवार को कमला नेहरु महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा कैम्पस में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने अपने प्राध्यापकों और कॉलेज परिवार के साथ श्रमदान किया और कैंपस की साफ-सफाई की।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन और एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव के दिशा-निर्देश में यह स्वच्छता अभियान शनिवार को सुबह साढ़े सात बजे से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता, स्वावलंबन और श्रमदान को हथियार बनाकर स्वतंत्रता की लड़ाई बिना किसी अहिंसा के जीत ली। उनके पदचिन्हों पर चलने की बारी अब हम सब की है।

यही सीख देते हुए कमला नेहरु कॉलेज व प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा से संबद्ध संस्था के इन छात्र सैनिकों के साथ महाविद्यालय परिवार ने परिसर व आस-पास श्रमदान कर पसीना बहाया। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रुप से डॉ एससी तिवारी, बीके वर्मा, टीव्ही नरसिम्हम, श्रीमती मनीष शुक्ला, अंकिता तिवारी व कॉलेज स्टाफ ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए श्रमदान में सहभागी बना और सहयोग प्रदान किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]