रायपुर, 07 अक्टूबर । नशा और इसका अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी है। उरला थाना पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली स्थित ग्रेवेटी कंपनी के पीछे दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम दिलीप उपाध्याय निवासी उरला बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम बरामद हुई।आरोपी दिलीप उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 100 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोबाईल फोन व 1 दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एमजी/9408 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 22, 27(ए) एवं 08 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
दिलीप उपाध्याय पिता अयोध्या प्रसाद उपाध्याय उम्र 23 साल निवासी आजाद चौक सिन्हा फर्नीचर गली तिवारी किराना स्टोर्स के पास बीरगांव थाना उरला।
[metaslider id="347522"]