अम्बिकापुर, 06 अक्टूबर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में हुआ। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में तीनों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, अपर कलेक्टर व रिटर्निंग ऑफिसर लुण्ड्रा टी सी अग्रवाल, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर अम्बिकापुर पूजा बंसल, तथा एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर सीतापुर रवि राही उपस्थित थे। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी लुण्ड्रा राम सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर नीरज कौशिक उपस्थित रहे।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. राजकमल मिश्रा व डॉ. एस. एन पांडेय ने प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों के दायित्व, ईव्हीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट की जानकारी के साथ साथ पोलिंग पार्टी व पूरी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेक्टर अधिकारियों को सम्पत्ति विरूपण, आदर्श आचार संहिता, विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान दल रवानगी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्र के 100 मीटर क्षेत्र के प्रोटोकॉल, मतदान केंद्र भवन में लगने वाले पोस्टर आदि पर चर्चा कर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। विशेष रूप से सभी सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान बताया गया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र का पूर्व भ्रमण करना होगा। साथ ही निर्वाचन दिवस पर अपने सेक्टर क्षेत्र में लगातार दौरा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक दो-दो घण्टे में अपने रिटर्निंग अधिकारी व नियंत्रण कक्ष में जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही निर्वाचन के समय सभी सेक्टर अधिकारी को निविदत्त मतपत्र, मॉकपोल, एजेण्ट की नियुक्ति, डाक मतपत्र, निर्वाचन ड्यूटी सर्टिफिकेट, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा भरना, वोटर पर्ची वितरण, मतदान प्रारंभ करने की प्रक्रिया, घोषणा पत्र जारी करने आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर तहसीलदार नीतू भगत, अंकिता तिवारी, चन्द्रशिला, अंकिता पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता, डीएमसी समग्र शिक्षा रवि तिवारी, करन सिंह जोगी, जेराल्ड कुजुर, राजीव जयंत खानवलकर, संदीप पाण्डेय उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]