स्काउट शिविर छात्रों में आंतरिक गुणवत्ता का विकास करता है : अपर आयुक्त

  • तृतीय सोपन एवं निपुण जांच शिविर का ग्रैंड कैम्प फायर आयोजित

कोरबा, 6 अक्टूबर । जिला स्तरीय तृतीय सोपन एवं निपुण जांच शिविर का ग्रैंड कैम्प फायर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविर से छात्रों में आंतरिक गुणवत्ता विकसित होती है, जो भविष्य संवारने में काम आती है।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का चार दिवसीय जिला स्तरीय तृतीय सोपन एवं निपुण जांच शिविर बालकोनगर स्थित निगम के मंगल भवन में आयोजित हुआ। इस शिविर में जिले के पांचो विकासखंड से लगभग पौने तीन सौ स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स की भागीदारी हुई। शिविर के तृतीय दिवस की संध्या ग्रैंड कैम्प फायर का आयोजन किया गया। प्रतिभागी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और शिविर के अनुभव बताए। मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार ने प्रतिभागी छात्रों को व्यक्तित्व विकास को लेकर मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर से आंतरिक प्रतिभा विकसित होती है और सेवा का भाव जागृत होता है। अपर आयुक्त ने कहा कि स्काउट आंदोलन युवाओं को देश का अच्छा नागरिक बनाने का कार्य करता है।

विशिष्ट अतिथि बालको की कारपोरेट कम्यूनिकेशन प्रमुख मानसी चौहान ने कहा कि कॅरियर निर्माण में इस तरह के कैम्प बेहद उपयोगी होते हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि स्काउट्स, गाइड्स आपदा प्रबंधन का भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। समारोह की अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंबरशिप ग्रोथ) एवं जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श विद्यालय के प्राचार्य बीएल चन्द्रा, बालको कारपोरेट कम्यूनिकेशन के प्रखर सिंह, रितेश सिराज उपस्थित रहे। शिविर प्रतिवेदन एलओसी भरत सिंह वर्मा ने प्रस्तुत किया। संचालन गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य ने किया। आभार एलओसी गनेशी सोनकर ने जताया। समारोह में जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, स्काउट मास्टर मृगेश पटेल, भूपेन्द्र वर्मा, आरपी दुबे, देवेन्द्र प्रताप सिंह गौतम, दिनेश पात्रे, रोवर लीडर पंकज साहू, सीनियर रोवर पप्पू चन्द्रा, संदीप ठाकुर, गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य, लक्ष्मी राज, नमिता कुर्रे, ममता टोप्पो, सरोज धीवर, सीनियर रेंजर राधिका विश्वकर्मा तथा सुल्ताना खानम, ममता सोनवानी, सावन साहू, बृजेश धीरहे आदि की उपस्थिति रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]