महासमुंद, 06 अक्टूबर । कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले के सभी विकास खण्ड में जोन स्तरीय इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन विगत 03 एवं 04 अक्टूबर को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता मे महासमुंद जोन, खट्टी जोन, छपोराडीह जोन, भोरिंग जोन, बिरकोनी जोन, पटेवा व झलप जोन में बांटकर विभिन्न विद्यालयों के मध्य संपन्न हुआ। सभी जोन की विजेता टीम मिनी स्टेडियम महासमुंद में शामिल हुई।
इसी क्रम में आज 05 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जोन के विजेता टीम वेडनर मेमोरियल महासमुंद जोन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी जोन, छपोराडीह जोन, आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय तुमगांव भोरिंग जोन, महर्षि विद्या मंदिर बिरकोनी जोन, पटेवा जोन व झलप जोन की टीम मिनी स्टेडियम महासमुंद में शामिल हुई। विकासखंड स्तर का प्रथम लीग मैच भोरिंग और पटेवा जोन,द्वितीय मैच मैच सिरपुर और झलप जोन ,तृतीय मैच बिरकोनी और महासमुंद , चतुर्थ मैच में खट्टी टीम को बाई मिला सभी मैच में क्रमश भोरिंग ,झलप, बिरकोनी विजेता रही।
प्रथम सेमीफाइनल भोरिंग और खट्टी जोन , द्वितीय सेमीफाइनल झलप और बिरकोनी जोन के मध्य खेला गया ।सेमीफाइनल की विजेता टीम भोरिंग और झलप जोन के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें भोरिंग जोन से सेजेस तुमगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झलप जोन को 9 विकेट शेष रहते हरा दिया। सम्पूर्ण मैच के बेस्ट बॉलर राहुल तुमगांव, बेस्ट बैट्समैन पुष्पेंद्र कुमार झलप और फाइनल के मैन ऑफ द मैच लोकेश तुमगांव रहे।
विजेता एवं उपविजेता टीम को एसडीएम उमेश साहू, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, सतीश नायर जिला अधिकारी, नंदकुमार सिन्हा जिला अधिकारी, अंजली बरमाल खेल अधिकारी, हीराधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समीर प्रधान प्राचार्य, गजेंद्र ध्रुव,तारिका कुंजाम,हीना ढालेन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
[metaslider id="347522"]