CG Crime :सांकरदाहरा मे गांजा बेचते आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी गांजा तस्कर भागने के फिराक मे था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा, कीमती 20,000/-रूपये जप्त।

आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा- 20(ख) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

डोंगरगांव, 05 अक्टूबर I पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,आईयुसीएडब्ल्यु राज0, श्रीमती नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी डोंगरगांव निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मिले मुखबीर सुचना कि ग्राम पांगरीकला, सांकरदाहरा मे आरोपी के द्वारा अपने प्रसाद के दुकान मे अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने की सुचना मिलने पर थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया , आरोपी को सांकरदाहरा मे रंगे हाथ गांजा बेचते हुये पकड़ा गया ,

आरोपी के पास से 2 किला 100 ग्राम गांजा कीमती 20,000/-रूपये को जप्त कर आरोपी सुशील कुमार साहू पिता , रामदास साहू, उम्र- 43 साल, पता- ग्राम पांगरीकला,थाना डोंगरगांव ,जिला राजनांदगांव,छ0ग0 के खिलाफ अपराध धारा- 20(ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिर0 कर उनके परिजन को गिर0 की सुचना देकर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया है । उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा है ।

आरोपीः- सुशील कुमार साहू पिता, रामदास साहू, उम्र- 43 साल, पता- ग्राम पांगरीकला,थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव,छ0ग0

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]