इस मैच के रिकॉर्ड से रोहित शर्मा मचाएंगे धमाल, वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास

8 अक्टूबर को होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास-

रोहित शर्मा एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जिसे हासिल करना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल है।वर्ल्ड कप 2023 कल 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में इतिहास रचेंगे. रोहित शर्मा एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जिसे हासिल करना बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल है। 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे. 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

शानदार रिकॉर्ड से मचा देंगे झुनझुनी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए 2015 और 2019 विश्व कप खेल चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम 6 शतक और 3 अर्धशतक हैं. विश्व कप में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन है. रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन बनाए थे.

विश्व कप कल से शुरू होगा

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. अब तक अपने 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार वर्ल्ड कप जीता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]