36 मॉल में “क्वीन ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2023” का सफल आयोजन

बिलासपुर , 3 अक्टूबर I क्वीनऑफ़ छत्तीसगढ़ 2023 का आयोजन आराधना मानव विकास समिति , नवप्रभा सेवा समिति एवं आर.के. रनवे की अध्यक्ष कविता सोनी एवं राकेश सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम बिलासपुर के 36 मॉल में करवाया गया I


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे जी, श्रीमती किरण सिंह जी , योगेश अग्रवाल जी , अमर सुल्तानिया जी , कमल सोनी , विकास अरोड़ा , चंचल सलूजा ,उड़ीसा से कमल अनीता अग्रवाल जी , दर्शन सिंह , विनीता स्वर्णकार ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की| अन्य अतिथि नीतू स्वर्णकार , पायल लाट , चुन्नी मोरिया , प्रीति ठक्कर , यशु सोनी , निकिता तंबोली उपस्थित रहे I कार्यक्रम में मिस छत्तीसगढ़ रह चुकी चेतन ने तिरंगे को साथ कार्यक्रम आरंभ किया I


कार्यक्रम में जज के रूप में मिस्टर इंडिया रह चुके उत्कर्ष श्रीवास्तव,मुंबई के मंच से मैसेज इंडिया अंतरवीणा , छत्तीसगढ़ अभिनेता विवेक चंद्र , मिस दुर्ग राखी मंडल , मिस कोरबा डिंपल ठाकुर ने शुरू से अंत तक कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी परिणाम की घोषणा की| कार्यक्रम में शो टॉपर चंपा की यशु सोनी को बनाया गया जिसमें उन्हें Mrs इंडिया वनिता सोनकर द्वारा क्राउन पहनाया गया एवं सम्मानित किया गया I जिसमें भारतीय परिधान एवं छत्तीसगढ़ी परिधान से संबंधित रंगारंग प्रतियोगिता की गई I


कार्यक्रम में 16 साल की लड़कियों से 63 साल तक की महिलाओं ने भाग लिया साथ ही साथ कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में ट्रांसजेंडर्स ऑफ़ क्वीन 2023 की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई I
कविता सोनी ने बताया प्रतियोगिता से पहले सभी की कई दिनों से ऑनलाइन एवं कार्यक्रम के एक दिन पहले ऑफलाइन ग्रूमिंग वर्कशॉप करवाई गई जिसमें 16 साल से लेकर 63 साल की लड़कियों एवं महिलाओं ने बहुत ही उत्साहित होकर कार्यक्रम की प्रस्तुति को शिखा और साथ ट्रांसजेंडर्स ने भी अपना 100% योगदान दिया |जिससे क्वीन आफ छत्तीसगढ़ 2023 कार्यक्रम छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा कार्यक्रम रहा जिसमें लड़कियों से लेकर महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर तक ने भारतीय/छत्तीसगढ़ी परिधान का बहुत ही शानदार तरीके से ज्ञान वर्धन करके पोशाक के साथ अपने व्यक्तित्व को भी निखरा एवं कार्यक्रम में उनसे छत्तीसगढ़ी संस्कृत पर प्रश्न – उत्तर भी किए गए I


कार्यक्रम चार वर्ग में किया गया प्रतियोगियों को पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान दिया गयाI छोटी उम्र की लड़कियों में पहला स्थान मधुलिका मिश्रा , दूसरा स्थान , नैना पटेल , तीसरा आर्या गुप्ता ने लिया, वही 24 साल से ऊपर की महिला एवं लड़कियों पहला स्थान सोमप्रभा , दूसरा रूपल चतुर्वेदी , तीसरा पूनम मारवाड़ी ने अपने नाम किया I तीसरी ग्रुप जिसमें 40 प्लस की महिलाएं थी ग्रुप में पहला स्थान डॉक्टर चांदनी , दूसरा मौसमी ,वहीं तीसरा अंबिका जी ने लिया , कार्यक्रम में 63 साल की महिला छाया ने भी भाग लिया जिसके लिए उन्हें इस उम्र में भी इतने आत्मविश्वास पूर्ण जीवन यापन के लिए विशेष सम्मानित एवं क्राउनिंग की गई I
ट्रांसजेंडर क्वीन आफ छत्तीसगढ़ 2023 के ग्रुप में पहला स्थान रवीना , दूसरा उमा और तीसरा छोटी बर्मा जी का रहा| ट्रांसजेंडर संगठन के अध्यक्ष विकास जी ने बताया ट्रांसजेंडर को लेकर कविता सोनी – राकेश सोनी एवं शिवांगी के विचारों को देखकर उन्हें गर्व हो रहा है कि ट्रांसजेंडर के लिए भी अच्छी एवं ऊंचे मंच का कार्यक्रम किया जा रहा हैI


राकेश सोनी ने बताया कार्यक्रम में लवेला यूनिसेक सैलून बिलासपुर प्रतिमा दे की पूरी टीम ने सभी प्रतियोगियों का मेकअप करके कार्यक्रम को सफलता बनाने में अपना सहयोग दियाI कार्यक्रम सहयोगी श्री खाटू श्याम ज्वैलर्स बिलासपुर एवं जय मां काली मार्बल कोरबाऔर गिफ्ट श्री शिवम ,आहूजा शंकर मोबाइल ,रिलायंस स्टेटस द्वारा दिए गए I कार्यक्रम की लगातार 3 महीने से तैयारी की जा रही थी जिसमें मुख्य रूप से राकेश सोनी , कविता सोनी ज्योति चोपड़ा , शीतल देवांगन एवं शिवांगी ने पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत ही सराहनीय काम किया यह उनके उच्च विचार हैं जिसमें बढ़ती हुई युवा पीढ़ी में ढलती पीढ़ी के साथ मंच पर सभी को समान स्थान देकर कार्यक्रम को बहुत ही शानदार तरीके से सफल बनाया गया I