रायपुर, 03 अक्टूबर । राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में नौ दिनों तक शारदीय नवरात्रि की धूम रहेगी। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहेगा. साल 2023 में नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है जो 23 अक्टूबर तक चलेगी. रायपुर के महामाया मंदिर, काली मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिरों की साफ-सफाई, रंग रोगन, ज्योति कलश के साथ ही तमाम तरह की तैयारियां शुरू हो गई है।
सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. मंदिर की साफ-सफाई, लिपाई पुताई, रंग रोगन के साथ ही ज्योति कलश की रसीद भी काटी जा रही है. ज्योति कलश जलाए जाने वाले कक्षों की भी साफ सफाई की जा रही है.दीपक प्रज्वलित करने के साथ ही भोग भंडारा और श्रृंगार के लिए भी रसीद भक्तों को दिए जा रहे हैं।
काली पंडित के पुजारी पंडित मामा ने बताया कि नवरात्रि को लेकर काली मंदिर में साफ सफाई करने के साथ ही रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. काली मंदिर में तेल के ज्योति कलश के लिए 900 रुपए लिए जा रहे हैं. घी के ज्योति प्रज्वलित करने पर भक्तों से 2100 रुपए लिए जा रहे हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस साल काली मंदिर में लगभग 4000 ज्योति कलश जलाने की उम्मीद है. भक्तों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।
[metaslider id="347522"]