शा. इ. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की NSS & NCC इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ‘ स्वच्छता ही सेवा’ थीम परचलाया गया स्वच्छता अभियान

कोरबा, 2 अक्टूबर I आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को शासकीय इ. वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एन. सी.सी. इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ‘ स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी अधिकारी गण, स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट द्वारा प्रातः 9:00 बजे से 2 घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के उद्यान, पार्किंग एवं ओपन जिम वाले स्थानों की साफ सफाई की गई। उद्यान में घांस फूंस, गाजर घास, एवं फैले हुए कचरो की साफ सफाई कर उन्मूलन किया गया।

                                                                                 

स्वच्छता अभियान के बाद संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ साधना खरे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

डॉ साधना खरे ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के बताए मार्गों का अनुशरण ही उस महापुरुष का सच्चा स्मरण है। हम सभी को गांधी जी के स्मरणों को आत्मसात करना चाहिए एवं उसे अपने जीवन में लागू करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय पूर्व रासेयो अधिकारी डॉ बी एल साय , महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मधु कंवर तथा एनसीसी अधिकारी श्री शुभम ढोरिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण श्री रमेश कुमार मौर्य, श्री कन्हैया सिंह कंवर इत्यादि उपस्थित रहे।