दुर्ग, 1 अक्तूबर । ज्ञात हो कि दिनांक 30.09.2023 के शाम 04.30 बजे करीबन सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। दिनांक 30.09.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड सुपेला के पास धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी उपेन्द्र साव उर्फ गोरखा पिता परमेश्वर साव उम्र 29 साल निवासी प्रज्ञा कोचिंग के पीछे सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी उपेन्द्र साव उर्फ गोरखा दिनांक 30.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उनि रजनीकांत दीवान, प्र.आर. संतोष शर्मा, आर. रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, श्यामजी मिश्रा, सूर्यप्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।
जप्ती:- एक धारदार हथियार चाकू ।
गिरफ्तार आरोपी:- उपेन्द्र साव उर्फ गोरखा पिता परमेश्वर साव उम्र 29 साल निवासी प्रज्ञा कोचिंग के पीछे सुपेला थाना सुपेला ।
[metaslider id="347522"]