कवर्धा । जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कार्यक्षेत्र के गन्ना किसानों को देय प्रोत्साहन राशि 18.39 करोड़ रुपए का भुगतान जारी किया गया है। तिहारी सीजन में प्रोत्साहन राशि मिलने किसानों के चेहरे में खुशियां देखी जा रही है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के एमडी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए त्योहारों के सीजन में पेराई सीजन 2022-23 के लिए राज्य शासन द्वारा घोषित गन्ना प्रोत्साहन राशि 18.39 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा गन्ना मूल्य राशि 97.85 करोड़ रुपए एवं अतिरिक्त रिकव्हरी राशि 29.72 करोड़ रुपए का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है।
त्योहारी के सीजन में गन्ना किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलने से गन्ना किसान उत्साहित नजर आ रहे है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा क्षेत्र के कृषकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। गन्ना मूल्य राशि, अतिरिक्त रिकव्हरी राशि तथा गन्ना प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर क्षेत्र के आर्थिक उन्नति में विषेष योगदान प्रदान किया है। जिसके कारण कार्यक्षेत्र के किसानों के द्वारा गन्ना फसल के प्रति रुझान बढ़ा है।
[metaslider id="347522"]