बोईदा रासेयो ने किया स्वच्छता श्रमदान रैली व जागरूकता

कोरबा,01 अक्टूबर। बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण मे,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन पर व शासन प्रशासन के प्रमुख निर्देशन मे व घोषित स्वच्छ भारत पखवाड़ा 15 सितंबर से गांधी का जन्म तिथि 2अक्टूबर तक के तारतम्य मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

आज 1अक्टूबर को समय सुबह 10:00 बजे विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी जी के स्वच्छ भारत का सपना को साकार किया गया जिसमें मुख्य रूप से बोईदा के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय को पूर्ण रूप से साफ सफाई कर व पॉलिथीन,कूड़ा करकट निदान कर उपयोग हेतु बनाया गया साथ ही ग्राम के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता श्रमदान चलाया गया ।

व जागरूकता रैली भी पूरे ग्राम में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया इस रैली को विशेष रूप से दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ व सम्माननीय नागरिक के द्वारा रैली में उपस्थित रहकर समस्त स्वयंसेवकों को पानी,बिस्कुट प्रदान व्यवस्था कर उत्साहित किये उनके साथ जनक राम पटेल,राजकुमार मरावी,रामकुमार केवट,चंद्रिका श्रीवास,रमेश रजक उपस्थित रहकर स्वच्छता श्रमदान रैली का उत्साहित होकर प्रशंसा किए जिसमें मुख्य रूप से सेत कुमार सांड व स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार यादव,लकेश्वर कुमार श्रीवास,टीसा मरावी,रितु पटेल,तोशिका पटेल,सरस्वती पटेल,भूपेश पटेल,दिव्या कंवर,सोना सरुता,प्रतीक्षा गेंदले,तुलसी पटेल,रिया ओग्रे,रितु पटेल,आर्यन श्याम,चंदा पटेल भूमिका पटेल,गिरीश नायक, रघुनाथ पटेल,

जुगेश पटेल,भूपेंद्र कंवर,महेश्वरी पटेल,पायल राज, महेंद्र पटेल,गितेश जगत,निशा मरकाम,मनीषा पटेल,खिलेंद्र मरावी,आकाश पटेल,कृष्णा पटेल,राजदेव पटेल,तन्मय पटेल, अनिषा पटेल,शिवकुमारी पटेल, प्रिया पटेल,सोनू पटेल,प्रतिभा चौहान,संतोषी मरावी,सरोजनी प्रजापति,दुर्गा पटेल,स्नेहा पटेल, शालिनी ओग्रे उपस्थित रहे व जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय है।