कोरिया, 01 अक्टूबर । स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में जनभागीदारी के माध्यम तालाब, सड़क, गली-मोहल्ले से कचरे साफ करने के लिए हर वर्ग के लोगों ने अपना फर्ज अदा करते हुए कचरे साफ किए। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरह घर की साफ-सुथरा रखते हैं, उसी तरह अपने आसपास, कार्यालय को भी रखें ताकि सबकी भागीदारी से हम स्वच्छ कोरिया बना सके।
खरवत ग्राम पंचायत के आश्रित महवापारा गांव के बाई सागर बांध में जाकर कलेक्टर श्री लंगेह, जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर नीलम टोप्पो, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ मनोज कुमार जगत सहित गाँव के सरपंच, वरिष्ठ जनप्रतिधि, महिलाएं, बुजुर्ग, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में तालाब पचरी को साफ किया, तालाब के आसपास उगे खरपतवार को भी साफ किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान के सभी लोगों को स्वच्छ कोरिया, स्वच्छ भारत की शपथ भी दिलाई गई। कलेक्टर ने कहा कि एक दिन स्वच्छ रखने का कार्य नहीं है बल्कि जीवन पर्यंत तक साफ-सफाई पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिस तरह घर, सब्जी, कपड़ा, जूता, वाहन को साफ-सुथरा रख कर उपयोग करते हैं उसी तरह अपने आस-पास, परिसर को स्वच्छ रखें।
जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि स्वच्छ तन-स्वच्छ मन-स्वच्छ परिसर की अवधारणा पर चलना होगा, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। जनसंपर्क अधिकारी एल.डी. मानिकपुरी ने कहा कि राह चलते पान-गुटखा खाकर थूकने की प्रवृत्ति को बंद करने की अपील की। आमजनों व कर्मियों से आग्रह करते कहा कि कार्यालयों व अपने आसपास को साफ-सुथरे रख्रने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ हम सबकी भी है।
जिले के तहसील कार्यालयों, नगर पालिक बैकुण्ठपुर, आयुर्वेदिक विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी एक घण्टे स्वच्छता अभियान के तहत अपने परिसरों को साफ किया। इस महाअभियान में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवाओं, स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मियों के कार्याे को कलेक्टर ने सराहा और उन्हें अच्छे काम करने के लिए प्रोत्सहित भी किया।
[metaslider id="347522"]