जांजगीर-चाम्पा : बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे वारदात को दिया अंजाम…

जांजगीर-चाम्पा, 1 अक्बटूबर । बुजुर्ग व्यक्ति से परिचित का होना बताकर 50 हजार रुपया लेकर ठगी कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया । आरोपी हरिशंकर डेंसिल उर्फ राहुल उम्र 31 साल निवासी सोठी थाना सक्ति जिला सक्ति । आरोपी के कब्जे से नगदी 6600/ रू. खरीदी समान फ्रिज, LED टीवी बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त आरोपी से चोरी का मो.सा. एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 11- एजेड-6501 बरामद । आरोपी द्वारा प्रार्थी से बैंक में लेन देन करते समय की गई थी धोखाधड़ी । आरोपी को बैंक के CCTV फुटेज के आधार गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को सफलता । आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत कार्यवाही कार्यवाही किया गया ।धोखाधड़ी करने संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुयें आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी भरत लाल कश्यप पिता जय गोपाल कश्यप उम्र 75 साल निवासी बेल्हा थाना शिवरीनारायण दिनांक 27.09.2023 को थाना शिवरीनारायण आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला सहकारी बैंक शिवरीनारायण पैसा निकालने गया था उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति स्वयं को उसके परिचित का होना बताकर अपने झांसे में लेकर 50 हजार रूपये को ठगी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 421/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान जिला सहकारी बैंक शिवरीनारायण में लगे CCTV फूटेज का देखा गया संदेही हरिशंकर डेंसिल उर्फ राहुल उम्र 31 साल निवासी सोठी थाना सक्ति को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार कियें जाने से मोमोरण्डम कथन के आधार पर बताया प्रार्थी से धोखाधड़ी कर 50 हजार रूपये ले लेना एवं उक्त रकम में से समान फिज, LED टीवी खरीदना एवं खर्च कर देना व शेष रकम 6600/ रूपये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच एफ डीलक्स को बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डीलक्स को थाना चाम्पा क्षेत्रांतर्गत मिशन अस्पताल के पास से चोरी करना बताया गया है।

आरोपी हरिशंकर डेंसिल उर्फ राहुल उम्र 31 साल निवासी सोठी थाना सक्ति जिला सक्ति के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 30.09.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही निरी. अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं साइबर सेल जांजगीर से उपनिरी. पारस पटेल, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रआर राजकुमार चन्द्रा, बलबीर सिंह, आरक्षक रोहित कहरा, गिरीश कश्यप एवम थाना शिवरीनारायण से प्रधान आरक्षक छगन साहू, आर. महेन्द्र राज का सराहनीय योगदान रहा।